शॉक लगने से क्रेन ऑपरेटर की मौत
हैदराबाद, बाचुपल्ली थाना परिधि में दुर्घटनावश शॉक लगने से क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मूलत बिहार निवासी मो. नौशाद आलम काफी वर्ष पूर्व रोज़गार की तलाश में हैदराबाद आ गया था।
बोलारम म्युनिसिपल कॉलोनी में क्रेन के मालिक रामाराव के पास क्रेन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था। आज शाम वह बाचुपल्ली के औद्योगिक इल़ाके के टिम्बर डिपो में क्रेन के जरिए लोहे की सलाखें उठा रहा था। सलाखें उठाते समय सलाखें ऊपर से गुजर रहे 11 केवी एचटी वायर से टकरा गई, जिस कारण शॉक लगने से झुलसने से उसकी म़ौके पर ही मौत हो गई। मृतक को तीन लड़कियाँ और दो लड़के हैं।