रेस्त्रां के सांबर चावल में मिला झिंगूर

हैदराबाद,बेगमपेट में एक रेस्टोरेंट में सांभर चावल में झिंगूर पाये जाने की घटना सामने आयी है। इस बारे में एक उपभोक्ता ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पास सप्रमाण शिकायत दर्ज करवायी है। घटना की जानकारी मिलने पर जीएचएमसी के दल ने रेस्टोरेंट का दौरा कर जाँच पड़ताल की। अधिकारियों ने गुणवत्ता की जाँच के लिए खाद्य पदार्थों का सैंपल भी भेजा।
गुरुवार को जीएस राणा नामक एक उपभोक्ता ने बताया कि वह अपने मित्र के साथ बेगमपेट के टूरिज्म प्लाजा में मिनर्वा होटल में पहुंचा था। उन्होंने सांभर चावल का ऑर्डर दिया, लेकिन उसमें झिंगूर पाये जाने से वे सन्न रह गये। उन्होंने तुरंत रेस्टोरेंट प्रबंधन को खाद्य सुरक्षा के बारे में चिंता जताते हुए सूचित किया। साथ ही नगर निगम प्रशासन के खाद्य सुरक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग से इस संबंध में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।