एडमिशन की आड़ में करोड़ों का चूना लगाने वाले गिरफ्तार
हैदराबाद, साइबराबाद की आर्थिक अपराध विंग ने चैतन्या शैक्षणिक संस्थान, मोइनाबाद को 1 से 2 करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले में डीन समेत 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।
विंग के डीसीपी के. प्रसाद ने बताया कि चैतन्या संस्थान के संस्थापक डॉ. चिंतालापानी वेंकट पुरुषोत्तम रेड्डी ने संस्थान के एडमिशन विभाग में बड़े पैमाने पर वित्तीय धांधलियाँ होने की शिकायत की। मामले की जाँच करते हुए वरंगल, काजीपेट में रहने वाली डीन सनिकोम्मु सुमा, दो अन्य कर्मचारियों वरंगल के भुतालापति दिनाकर व बुर्रा श्रीकांत को गिरफ्तार किया। उनके पास से 3 सेलफोन जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया गया कि संस्थान में छात्रों को एजेंट, सीधे तौर पर, काउंसलिंग, मैनेजमेंट कोटे के तहत प्रवेश दिया जाता था। छात्रों का संस्थान में एडमिशन कराने वाले एजेंटों को कमीशन भी दिया जाता था। सुमा ने एडमिशन विभाग के दो अन्य कर्मचारियों को अपने साथ मिलाकर सीधे कॉलेज आकर एडमिशन लेने वाले छात्रों को एजेंट के जरिये एडमिशन देने के नाम पर कमीशन का पैसा अपने खातों में हस्तांतरित कर रहे थे। इस तरह आरोपियों के द्वारा 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच धांधली करने का अनुमान लगाया गया।