हैदराबाद, फाउंडर पैनल द्वारा रविवार 7 दिसंबर को महेश बैंक चुनाव के प्रचार के तहत बेगम बाजार में आयोजित पदयात्रा में बहुत बड़ी संख्या में लोगों से न केवल समर्थन मिला, बल्कि सभी ने भारी बहुमत से जीत दिलवाने का भी आश्वासन दिया। पदयात्रा में नारी शक्ति का बहुत ज्यादा समर्थन मिला।
यहाँ फाउंडर पैनल के चेयरमैन प्रत्याशी कैलाश नारायण भांगड़िया के नेतृत्व में आयोजित बेगम बाजार की पदयात्रा में समाज बंधुओं ने भारी भीड़ में जमा होकर अपना समर्थन दिया। ऐसा लग रहा था मानो जैसे सभी अंशधारकों ने अपना मन बना लिया है कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ फाउंडर पैनल को जिताना है। जगह जगह लोगों से मिले समर्थन एवं प्रेम से महेश बैक में परिवर्तन की लहर इस बार साफ नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें… महेश बैंक चुनाव : बैंक और अंशधारकों के हित में भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष
फाउंडर पैनल की पदयात्रा में अंशधारकों का भारी समर्थन मिला
लोगों ने फाउंडर पैनल के सभी प्रत्याशियों का खुले दिल से स्वागत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी और फाउंडर पैनल की जीत होने के नारे लगाये। प्रत्याशियों ने सभी मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग कर फाउंडर पैनल का हाथ मजबूत कर बैंक को पारदर्शी व विकास के पथ पर ले जाने के लिए अवसर देने का आग्रह किया। पदयात्रा की सबसे मुख्य बात यह नजर आई कि इसमें ऐसा मातृशक्ति का समर्थन मिला, जैसे आज तक कभी नहीं मिला। सभी लोगों ने प्रत्याशियों को हार, माला एवं शॉल पहना कर अति उत्साह के साथ अभिनंदन किया। फाउंडर पैनल ने माहेश्वरी भवन, नगारखाना, बेगम बाजार छतरी, किराणा मार्केट, मछली मार्केट, बेगम बाजार पोस्ट ऑफिस के पास सोमानी ब्रदर्स के पास पदयात्रा की और सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया।
अवसर पर फाउंडर पैनल के प्रत्याशी कैलाश नारायण भांगड़िया, आनंद सोनी, अरुण कुमार भांगड़िया, भगवान पंसारी, श्याम सुन्दर बियानी, दिनेश कुमार करवा, गोपाल लाल बंग, कैलाश डालिया, नरसिंग दास तोष्णीवाल, राजेश कुमार मालपानी, वेणुगोपाल तोतला, विकास सोमानी, रजनी राठी. तारा मालू व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
