श्री बालाजी मंदिर में वैकुंठ एकादशी पर उमड़ी भक्तों की भीड़
हैदराबाद, चारमीनार मैदान खां चौक स्थित श्री बालाजी मंदिर में वैकुंठ एकादशी महोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। अवसर पर बड़ी भारी संख्या में भक्तों ने वैकुंठनाथजी के दिव्य दर्शन का लाभ लिया।श्री बालाजी मंदिर को आज वैकुंठ एकादशी पर अत्यंत भव्य रूप से सजाया गया। विशेष झांकियां, जगमगाती रोशनी और बालाजी के अलौकिक दर्शन की व्यवस्था भक्तों के लिए की गई। अलस सुबह सुप्रभातम से कार्यक्रम आरंभ हुआ। तत्पश्चात वैकुंठनाथजी का अभिषेक किया गया और फिर तोमल सेवा की गई।
सुबह 6 बजे बालाजी भगवान के नेत्र दर्शन और आरती का कार्यक्रम हुआ। उसके बाद वैकुंठ द्वार दर्शन और सवारी निकली गई। प्रभु के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। यह क्रम देर रात तक जारी रहा। सायंकाल आरती और तुलसी अर्चना का आयोजन हुआ। दर्शन करने पहुँचे विशेष अतिथियों का स्वागत मंदिर के प्रधान पुजारी श्रृंगारम रामानाचार्य स्वामीजी, श्रृंगाराम आत्रेयाचार्य स्वामीजी, श्रृंगारम गोविन्दाचार्यजी स्वामी व अन्य ने किया। मंदिर में रविवार 12 जनवरी को नम्मालवार परमपद महोत्सव शाम 5.30 से 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मंगलवार 13 जनवरी को गोदम्माजी कल्याणोत्सव शाम 6 से रात 8.30 बजे तक मनाया जाएगा। बुधवार 15 जनवरी को गोदम्माजी का चोली उत्सव शाम 4 बजे से रहेगा। भक्तों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया गया है।