सीएस ने की प्रजा पालना दिवस की तैयारियों की समीक्षा
हैदराबाद, राज्य सरकार की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने कहा कि आगामी 17 सितंबर को पब्लिक गार्डन्स में आयोजित होने वाले प्रजा पालना दिवस के उपलक्ष्य में उस दिन सुबह राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे। उन्होंने आज सचिवालय में अधिकारियों से बैठक कर प्रजा पालना दिवस के आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर की सुबह पहले मुख्यमंत्री शहीद स्तूप पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। तत्पश्चात पब्लिक गार्डन्स में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां पर पहले पुलिस की सलामी लेंगे और तत्पश्चात मुख्यमंत्री राज्य की जनता को अपना संदेश देंगे। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए विस्तृत व्यवस्था करने का आदेश दिया।
उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर ढांचागत सुविधाएँ, उचित पार्किंग सुविधा, साफ-सफाई, माइक सिस्टम, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएँ। उन्होंने कहा कि इसी दिन यानि 17 सितंबर को गणेश विसर्जन भी है। इसलिए इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को यातायात नियंत्रण और उचित मार्गों के बारे में पहले से सूचित करना होगा। इस म़ैके पर उन्होंने शहर के सभी मुख्य कार्यालयों और पर्यटन भवनों को बिजली की रोशनी से सजाने का आदेश दिया। इस बैठक में डीजीपी जितेंदर, हैदराबाद पुलिस आयुक्त सीवी आनंद, इंटेलिजेंस आईजी शिवधर रेड्डी, सड़क व भवन विशेष मुख्य सचिव विकास राज, गृह प्रधान सचिव रवि गुप्ता, नागरिक प्रशासन व शहरी विकास सचिव दाना किशोर, पर्यटन प्रधान सचिव वाणी प्रसाद, अग्नि शमन डीजी नागि रेड्डी, सामान्य प्रशासन सचिव रघुनंदन राव, जीएचएमसी आयुक्त आम्रपाली, सूचना एवं जनसंपर्क विशेष आयुक्त हनुमंत राव, जलबोर्ड एमडी अशोक रेड्डी, हैदराबाद ज़िलाधीश अनुदीप व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।