केबीआर पार्जक में मनाया गया नसंस्कृति एवं कला उत्सव
हैदराबाद, भावी पीढ़ियों को संस्कृति और कलाओं के प्रति उत्साहित करने के लिए आज केबीआर पार्क में विशेष सार्वजनिक जनसंस्कृति और कला उत्सव का आयोजन किया गया। केबीआर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में आज सभी आयु वर्ग के लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। विशेष रूप से पार्क के सभी प्रमुख प्रवेश द्वारों पर बच्चों और वयस्कों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता व संगीत कार्यक्रम सहित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। जीएचएमसी द्वारा यह अभिनव कार्यक्रम राज्य की सांस्कृतिक परंपराओं को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
निगम की जोनल कमिश्नर अनुराग जयंती के मार्गदर्शन में केबीआर पार्क के साथ-साथ एमजे मार्केट में भी कार्यक्रम शुरू किये गये हैं। उपायुक्त प्रशांति ने बताया कि रविवार को दोपहर 12.30 से शाम 6.30 बजे तक केबीआर प्रोमेनेड के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोग परिवार सहित कार्यक्रम में भाग ले सकें, इस बात को ध्यान में रखते हुए जीएचएमसी आयुक्त ने इसे हर रविवार को आयोजित करने का निर्णय लिया है। शहर में दूसरे पार्कों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव है। विशेषकर बच्चों के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। खैरताबाद जोनल आयुक्त ने अवसर पर स्टालों का दौरा किया और लोगों से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया जानी। साथ ही बच्चों को उत्साहित किया।