फर्जी अपहरण से जुड़े साइबर अपराध चिंताजनक : सज्जनार
हैदराबाद, तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीजीएसआरटीसी) के प्रबंध निदेशक व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वी.सी. सज्जनार ने स्कूल और कॉलेज जाने वाली छात्राओं के माता-पिता को निशाना बनाकर फर्जी अपहरण की धमकियों से जुड़े साइबर अपराधों के मामलों में वृद्धि होने पर चिंता जताई।
सज्जनार ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए बताया कि हाल ही में रायदुर्गम में एक छात्रा के माता-पिता को छात्रा का अपहरण होने से संबंधित व्हाट्सऐप कॉल करते हुए पैसों की माँग की गई। इस तरह से मामलों में वृद्धि होना काफी चिंताजनक है। अधिकारी ने छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को इस तरह के मामलों को लेकर सतर्क रहने की अपील की। इसके अलावा अधिकारी ने सोशल मीडिया में अपनी ट्रिप से संबंधित पूर्व जानकारी सार्वजनिक करने से बचने की अपील की।