तेलंगाना में साइबर ठगी में 18 प्रतिशत की वृद्धि
हैदराबाद, राज्य के लोगों ने प्रतिदिन औसतन 5 करोड़ रुपयों के हिसाब से वर्ष 2024 में लगभग 1,866 करोड़ रुपये साइबर ठगी के मामलों में गंवा दिए। राज्य में साइबर ठगी के मामलों में पिछले वर्ष के मुकाबले 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
तेलंगाना साइबर सिक्योरिटी ब्यूरो (टीजीसीएसबी) की निदेशक शिखा गोयल ने बताया कि वर्ष 2023 में साइबर ठगी के कुल 91,652 मामलों के मुकाबले इस वर्ष 18 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 1,14,174 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (एऩसीआरपी 1930) की मदद से करीब 244 करोड़ रुपयों को बैंकों में फ्रिज किया गया, जबकि 174 करोड़ रुपये पीड़ितों को वापस लौटाए गए। इस वर्ष देशभर में 1,16,421 साइबर ठगी तथा तेलंगाना में 19,653 मामलों को अंजाम देने वाले 1057 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
सेलफोन, सिमों के दुरुपयोग को रोकने के लिए विभाग द्वारा कुल 14,984 सिम, 9,811 आईएमईआई को ब्लॉक किया गया। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा साइबर अपराध के खिलाफ जनता को जागरूक करने के अलावा अन्य राज्यों में जाकर भी गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने साइबर ठगी के पीड़ितों से त्वरित शिकायत करने पर अच्छे परिणाम मिलने की जानकारी दी।