साइबराबाद पुलिस ने नष्ट किया करोड़ों रुपये का ड्रग्स
हैदराबाद, साइबराबाद की ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी ने विभिन्न मामलों में जब्त गांजा समेत अन्य तरह के मादक पदार्थों को नष्ट किया। कमेटी के चेयरमैन व डीसीपी (क्राइम) के. नरसिम्हा ने बताया कि साइबराबाद पुलिस के बालानगर, माधापुर, मेड़चल, राजेंद्र नगर, शमशाबाद संभागों के 31 पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत एनडीपीएस से संबंधित 155 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 2286 किलो गांजा, 354 ग्राम गांजे के पौधे, 45 किलो गांजे के चॉकलेट, 8 लीटर हशीश ऑयल, 87 ग्राम एमडीएमए, 73 ग्राम कोकीन, 26 किलो चरस, 10 किलो अल्प्राजोलेम, 1.64 किलो ओपियम पॉपी, 132 ग्राम गांजा पाउडर, 8 यूनिट एलएसडी ब्लॉट्स को जब्त किया गया, जिसका मूल्य करीब 7,17,82,650 रुपये आंका गया। आज कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में नंदीगामा की एक यूनिट में ड्रग्स को नष्ट किया गया।