साइबराबाद पुलिस को डीएससीआई उत्कृष्टता अवॉर्ड
हैदराबाद, नई दिल्ली में आयोजित नैसकॉम-डीएससीआई के वार्षिक शिखर सम्मेलन में साइबराबाद पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रतिष्ठित डेटा सिक्युरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (डीएससीआई) उत्कृष्टता पुरस्कार, 2024 से सम्मानित किया गया।
साइबराबाद पुलिस की ओर से साइबर क्राइम की पुलिस उपायुक्त बी. श्रीबाला ने प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया। बताया गया कि साइबर सुरक्षा और डेटा सुरक्षा में साइबर अपराध इकाई, साइबराबाद के उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए यह पुरस्कार मिला। उल्लेखनीय है कि साइबराबाद पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई के लिए पहचानी जाती है। साइबराबाद पुलिस द्वारा स्थापित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन इस प्रकार के मामलों की शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के पकड़ने के साथ-साथ जब्ती तक कार्रवाई कर रही है। वर्ष 2023 में तेलंगाना पुलिस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के बाद से ही उद्योग जगत, अंतरराष्ट्रीय हितधारकों समेत आम जनता को भी साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने, न्याय दिलाने में यूनिट काफी अहम भूमिका निभा रही है। साइबराबाद के पुलिस आयुक्त अविनाश मोहंती ने प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने के बाद साइबराबाद की क्राइम डीसीपी बी. श्रीबाला समेत टीम को बधाई दी।