ब्रह्म कुमारिस की शिकायत पर साइबराबाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
![](https://www.hindimilap.com/wp-content/uploads/2024/09/Milap-News-780x470.jpg)
हैदराबाद, साइबराबाद की साइबर क्राइम पुलिस ने ब्रह्म कुमारिस के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाने, भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के आरोप में हिन्दू जन शक्ति के ललित कुमार और वनीता मैथिली के खिलाफ मामला दर्ज किया।
गच्ची बावली स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभारी राजयोगिनी बीके कुलदीप ने साइबराबाद की सीसीएस पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि पिछले 6 माह से ललित कुमार, वनीता मैथिली अपने यू-ट्यूब चैनल में ब्रह्म कुमारिस के प्रति गलत आरोप लगाते हुए साक्षात्कार के रूप में वीडियो पोस्ट कर रहे थे। इनके अनर्गल आरोपों से ब्रह्म कुमारिस को ठेस पहुँचने के अलावा समाज में तनाव फैलने की आशंका है। इन्हीं विषयों का हवाला देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने, उनके यू-ट्यूब चैनल को बंद करने, वीडियो को नष्ट करने की माँग की गई। शिकायत मिलने के बाद सीसीएस पुलिस आरोपियों के खिलाफ भारतीय नागरिक संहिता की धारा 78 (पीछा करना), 356 (मानहानि), 351 (आपराधिक धमकी), 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों में दुश्मनी को बढ़ावा देना), 74 (महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 61 (आपराधिक साजिश) तथा आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।