साइबराबाद पुलिस ने 35 दिनों में खोजे 800 फोन
हैदराबाद, अत्याधुनिक तकनीकी का उपयोग कर चोरी, गुम होने वाले सेलफोन्स खोजने वाली साइबराबाद पुलिस ने मात्र 35 दिनों के भीतर लगभग 2.4 करोड़ रुपयों के 800 सेलफोन्स को खोजकर वास्तविक मालिकों के हवाले किया।
आज यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीसीपी (क्राइम) के. नरसिम्हा ने बताया कि पिछले 35 दिनों के दौरान 800 सेलफोन्स को खोजा गया, जिसमें 135 सेलफोन्स माधापुर की सीसीएस, 140 बालानगर सीसीएस, 101 मेड़चल सीसीएस, 133 राजेंद्र नगर की सीसीएस, शमशाबाद की सीसीएस ने 72, मेड़चल जोन पुलिस ने 105, आईटी सेल द्वारा 101 सेलफोन्स को खोजकर वास्तविक मालिकों को लौटाए गए। उन्होंने बताया कि सेलफोन्स चोरी, गम होने के बाद केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल की मदद से इतनी बड़ी कामयाबी मिली।
डीसीपी ने सेलफोन्स गुम, चोरी होने की शिकायतें अपने नजदीकी पुलिस स्टेशनों या फिर सीईआईआर पोर्टल पर करने की जानकारी देते हुए साइबर फ्रॉड के मामलों का शिकार होने पर डॉयल 1930 पर शिकायत करने की अपील की। अवसर पर क्राइम के एसीपी कलिंगा राव, सीसीएस के एसीपी के. शशांक रेड्डी, आईटी सेल के इंस्पेक्टर जगदीश्वर, राजेंद्र नगर सीसीएस के इंस्पेक्टर संजय कुमार, शमशाबाद सीसीएस के इंस्पेक्टर पवन, बाला नगर सीसीएस के इंस्पेक्टर राजू, मेडचल सीसीएस के इंस्पेक्टर नरसिम्हा, मेड़चल के डी.आई. वेंकट रेड्डी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।