साइबराबाद की ट्रैफिक पुलिस ने 247 शराब वाहन चालकों को पकड़ा

हैदराबाद, साइबराबाद की ट्रैफिक पुलिस ने सप्ताह के अंत में 247 शराबी वाहन चालकों के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में मामले दर्ज किए।साइबराबाद की ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 16 ट्रैफिक पुलिस क्षेत्रों के अंतर्गत विशेष ऑपरेशन चलाते हुए 247 वाहन चालकों को पकड़ा गया।

इन मामलों में माधापुर की ट्रैफिक पुलिस ने 10, राजेंद्र नगर की ट्रैफिक पुलिस ने 17, शमशाबाद में 21, गच्चीबावली में 11, शादनगर में 22, चेवेल्ला में 28, नारसिंगी में 9, रायदुर्गम में 6, कुकटपल्ली में 12,बालानगर में 31, जीडीमेट्ला में 24, अलवाल में 15, मेडचल में 18 व आरसी पुरम की ट्रैफिक पुलिस ने 23 शराबी वाहन चालकों को पकड़ा।

Ad

247 वाहनों में 189 दोपहिया, 13 तिपहिया, 4 चौपहिया, 1 भारी वाहन चालक शामिल है।आरोपियों के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश कर दिया गया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button