हंगामा करने वाले किन्नर साइबराबाद की एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट गिरफ्त में
हैदराबाद, साइबराबाद की एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट पुलिस ने एआर टीम के साथ मिलकर कल रात 9 बजे से माधापुर, गच्ची बावली और अल्लापुर थाना परिधि में छानबीन कर सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को परेशान कर हंगामा करने वाले 11 किन्नरों को हिरासत में लिया।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन से सार्वजनिक क्षेत्रों में अश्लील व असभ्य इशारे करते हुए किन्नरों द्वारा लोगों को परेशान करने की शिकायतें मिल रही है। इन शिकायतों के आधार पर महिला सुरक्षा विंग के एसीपी वी. प्रसन्न कुमार ने 7 विशेष दलों का गठन कर छापेमारी को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान माधापुर के आइकीया शॉपिंग मॉल के पास से 8, अल्लापुर थाना परिधि के कैतलापुर ब्रिज के पास से दो और गच्ची बावली थाना परिधि के बोटानिकल रोड के पास से एक किन्नर समेत कुल 11 किन्नरों को हिरासत में लिया गया। इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 296 और सीपी एक्ट की धारा 68, 70(सी) और बीएनएस की धारा 292 व 223 के तहत मामले दर्ज किए गए।