डी.ए.वी. स्कूल की छात्रा डी. नित्याश्री को पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान

Ad

हैदराबाद, ब्रह्म प्रकाश डी.ए.वी. स्कूल की छात्रा डी. नित्याश्री को सेवा पर्व-2025 के अंतर्गत सालारजंग म्यूज़ियम में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, देशभर में जारी सेवा पर्व 2025 के अंतर्गत सालारजंग म्यूज़ियम, हैदराबाद ने सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) के सहयोग से विकसित भारत/मेरा भारत 2047 थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।

प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों मे स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों और प्रोफेशनल आर्टिस्ट्स ने भाग लिया। इनके माध्यम से भारत के उज्ज्वल भविष्य के प्रति सृजनात्मकता और दृष्टिकोण को प्रदर्शित किया गया। प्रतियोगिता के वैलेडिक्टरी फ़ंक्शन का आयोजन सालारजंग म्यूज़ियम के ऑडिटोरियम में हुआ। ब्रह्म प्रकाश डी.ए.वी. स्कूल की छात्रा डी. नित्याश्री ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर नकद पुरस्कार जीता।

Ad

यह भी पढ़ें… हैदराबाद सीरवी समाज प्रीमियर लीग-8 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

राज्य के 700 से अधिक प्रतिभागियों में डी. नित्याश्री की असाधारण सृजनात्मकता, कल्पनाशीलता और कलात्मक दृष्टि विशेष रूप से सराही गई। इस उपलब्धि में विद्यालय के कला शिक्षकों का मार्गदर्शन एवं परिश्रम सराहनीय रहा। विद्यालय की अध्यक्ष के. मधुबाला, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी के. आनंदवल्ली, प्रधानाचार्य वी.एस. प्रशांत, एल.एम.सी. (बी.डी.एल. एवं मिधानि) के सदस्यों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने डी. नित्याश्री को उल्लेखनीय सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button