दाहिमा समाज का महर्षि दधीचि जयंती उत्सव 11 सितंबर को
हैदराबाद, दाहिमा समाज, हैदराबाद-सिकन्दराबाद (रजि.) की कार्यकारिणी समिति की बैठक अध्यक्ष सुरेश गांधी की अध्यक्षता में संस्था के कार्यालय अग्रवाल चेंबर्स, किंग कोठी में आयोजित की गई।
उक्त जानकारी आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में मंत्री सत्यप्रकाश डोबा द्वारा दी गई। सर्वप्रथम माँ दधिमती एवं महर्षि दधीचिजी का पूजन कर सभा प्रारम्भ की गई। सभा द्वारा आगामी 11 सितंबर को महर्षि दधीचि जयंती उत्सव भव्य रूप से मनाने के संदर्भ में विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष सुरेश गांधी ने महर्षि दधीचि जयंती को भव्य रूप से मनाने हेतु सदस्यों के सुझाव आमंत्रित किए। सभी सदस्यों ने विचार सभा में रखे। सभा द्वारा सर्वसम्मति से व्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम आयोजित करने हेतु गिरीराज मिश्र, दिलीप इटोदिया एवं मूलचन्द पाटोदिया को कार्यक्रम प्रधान संयोजक नियुक्त किया। सुरेश गांधी ने उपस्थित सदस्यों को दधीचि जयंती उत्सव की रूपरेखा बताते हुए कहा कि 11 सितंबर को सुबह 8.15 बजे श्री महर्षि दधीचि पूजन एवं अभिषेक होगा। तत्पश्चात 9 बजे शोभायात्रा, दाहिमा मंदिर, चूड़ी बाजार से निकाली जाएगी, जो बेगम बाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए माहेश्वरी भवन, बेगम बाजार पहुँचेगी। माहेश्वरी भवन में गोष्ठी प्रसाद का आयोजन रहेगा। दोपहर 12.21 बजे से दाहिमा महिला मण्डल द्वारा दाहिमा मंदिर में मंगलपाठ किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम शाम 5.01 बजे से काचीगुडा स्थित मैडम अंजय्या हॉल में आयोजित किया जाएगा। कार्पाम में सम्माननीय अतिथि के रूप में कौशलकिशोर रिणवा (सिंगापुर-हैदराबाद), हरिप्रसाद खटोड़ (मंचीरियाल) तथा कैलाशपति तिवाड़ी (नाँदेड़) हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्माननीय अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया जाएगा। अतिथियों का स्वागत, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज द्वारा आयोजित सावन की सैर के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण, स्वागत समारोह एवं महर्षि दधीचिजी की अद्भुत विशेष महाआरती कार्पाम के आकर्षण रहेंगे। अवसर पर जयन्ती महोत्सव के निमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया। मंत्री सत्यप्रकाश डोबा एवं प्रधान संयोजकों ने सभी समाज बन्धुओं से जयंती महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया।
सत्यप्रकाश डोबा ने बताया की संस्था द्वारा समाज बन्धुओं के दम्पत्ति कार्ड बनाए गए हैं। जिस किसी समाज बन्धु के अपना दम्पत्ति कार्ड अभी तक प्राप्त नहीं हुआ, वह जयन्ती महोत्सव के अन्तर्गत काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं। जिस किसी ने अभी तक कार्ड के लिए फोटो नहीं दी है, वह भूतपूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जोपट व्यास के व्हाट्सऐप पर फोटो विवरण के साथ भेज सकते हैं। समाज बन्धुओं को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से जयन्ती समारोह निमंत्रण पत्र के साथ एक फार्म प्रत्येक परिवार को दिया जाएगा, जिसे संबंधित परिवार को जयंती समारोह में क्षेत्रीय काउंटर पर जमा कराना होगा। कार्पाम प्रधान संयोजक गिरीराज मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा सम्पन्न हुई।
सभा में खेमचंद करेशिया, सुरेश खटोड़, श्यामसुन्दर तिवारी, संदीप व्यास, राधेश्याम डोबा, रामप्रसाद रिणवा, मूलचन्द पाटोदिया, दिलीप इटोदिया, पवन जोपट, मुरली तिवारी, अमित पलोड, अशोक बोरायडा, रामकिशन चीपड़ा, विशाल डोबा, सुभाष करेशिया, विशाल खटोड़, सुनील इटोदिया, पूनम सूँठवाल, मनीष सूँठवाल, मनोज करेशिया, रमाकांत जोशी, श्यामसुन्दर तिवाड़ी, राधेश्याम गोठड़ीवाल, राजेश बोरायडा, दाहिमा महिला मण्डल की अध्यक्ष किरण डोबा, मंत्री सारिका तिवारी, युवा मंच के मंत्री मनीष गांधी व अन्य ने भाग लिया।