फॉर्मूला ई मामले में दाना किशोर का बयान दर्ज
हैदराबाद, फार्मूला ई-रेस मामले में एसीबी अधिकारियों ने शिकायतकर्ता और नागरिक प्रशासन विभाग के विशेष मुख्य सचिव दाना किशोर का बयान दर्ज किया। संभावना है कि इस बयान के आधार पर बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री केटी रामाराव और नागरिक प्रशासन एवं शहरी विकास विभाग के पूर्व विशेष मुख्य सचिव अरविंद कुमार को नोटिस जारी किया जा सकता है।
फार्मूला ई-रेस मामले में एसीबी आरोपियों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है। नागरिक प्रशासन विभाग के विशेष मुख्य सचिव दाना किशोर ने गत 18 अक्तूबर को एसीबी में शिकायत दर्ज़ कर आरोप लगाया था कि फार्मूला ई-कार रेसिंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए नियमों का उल्लंघन कर एक विदेशी कंपनी को पैसे दिए गए। शिकायत में कहा गया था कि इस मामले में सरकार को 54.88 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
तेलंगाना एसीबी ने 54.88 करोड़ रुपये निजी कंपनी को दिये जाने के मामले में बीआरएस पार्टी के शासनकाल में नागरिक प्रशासन मंत्री रहे केटीआर को मुख्य आरोपी (ए1) बनाते हुए मामला दर्ज किया था। एफआईआर में विभाग के तत्कालीन विशेष मुख्य सचिव अरविंद कुमार (ए2) और हम्डा के तत्कालीन मुख्य अभियंता बीएलएन रेड्डी (ए3) को भी शामिल किया गया था।
अब समझा जा रहा है कि दाना किशोर से प्राप्त जानकारी और दस्तावेज़ों की बुनियाद पर केटीआर और अरविंद कुमार को नोटीस जारी किया जा सकता है या फिर उनसे स्पष्टिकरण मांगा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में अदालत ने केटीआर की गिरफ्तारी पर 31 दिसंबर तक रोक लगा रखी है।