25 किलो सोना पहन कर बालाजी के दर्शन
तिरुमला, मुंबई के रहने वाले एक परिवार के तीन सदस्य कुल 25 किलो सोना धारण कर तिरुपति में भगवान बालाजी के दर्शन के लिए पहुंचे, जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहे।
तीनों में से दो सदस्यों ने 10-10 किलो सोना और एक सदस्य ने 5 किलो सोना पहन रखा था। कई लोगों ने इनके साथ सेल्फी ली। इनकी सुरक्षा के लिए कुल 15 सुरक्षाकर्मी तैनात थे। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने जो सोना धरण किया हुआ था उसकी कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।