लाइसेंस के बिना चल रहे मेडिकल स्टोरों पर डीसीए के छापे
हैदराबाद, ड्रग नियंत्रण प्रशासन (डीसीए) ने अनुमति के बिना चलने वाले मेडिकल स्टोरों में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर दवाइयों को जब्त किया। डीसीए, सिकंदराबाद की सहायक निदेशक डी. सरिता ने बताया कि मेड़चल, कापरा स्थित श्री साई भवानी मेडिकल एंड जनरल स्टोर को बिना अनुमति के चलाया जा रहा था।
मेडिकल में कई तरह की दवाइयों को डॉक्टर की पर्ची के बिना दिया जा रहा था। इसी तरह नगर के इंदिरा पार्क स्थित बंडा मैसम्मा मंदिर के निकट बंडा मैसम्मा क्लीनिक को ड्रग लाइसेंस नहीं था, इसे अवैध रूप से चलाते हुए रोगियों को दवाइयों की सप्लाई की जा रही थी। छापेमारी के दौरान यहाँ से लगभग 76 तरह की दवाइयों को जब्त किया गया। डीसीए द्वारा इस तरह के मामलों की शिकायत टोल-फ्री नंबर 1800-599-6969 पर करने की अपील की गई।