डेक्कन वंडरर्स ने खालसा को हराया

हैदराबाद, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जसमीत नाइन शानदार 100 रनों की शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम डेक्कन वंडरर्स को खालसा सीसी पर 6 विकेटों के अंतर से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।आज यहाँ नगर के विभिन्न मैदानों पर हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (एचसीए) द्वारा आयोजित बी डिवीजन लीग चैम्पियनशिप के नॉकआउट मैचों के अंतर्गत खेले गए एक मैच में डेक्कन वंडरर्स ने खालसा सीसी को 6 विकेटों के अंतर से हराया। खालसा सीसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.1 ओवरों में 8 विकेट खोकर 189 रन बनाए, जिसमें जे. हर्षित ने सर्वाधिक 98 रनों का योगदान दिया। डेक्कन वंडरर्स की टीम ने मात्र 25.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर 190 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। डेक्कन की ओर से जसमीत नाइन ने 63 गेंदों में 14 चौके तथा तीन छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। हर्षित चौधरी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए मात्र 28 रन देकर 6 विकेट चटकाए।
अन्य मैचों में मैनचेस्टर सीसी ने श्री श्याम सीसी को, स्पोर्टिव सीसी ने अपेक्स सीसी को, टीम स्पीड ने फ्यूचर स्टार्स को, नेशनल सीसी ने ग्रीन टर्फ को, डब्ल्यूएम सीसी ने ऑक्सफर्ड ब्लूस को, बालाजी सीसी ने रोहित एकादश को, एमसीसी ने एचपीएसबी को, सीसीओबी ने निजाम कॉलेज को हराया। (सी. सुधाकर)