फोन टैपिंग मामले में श्रवण कुमार की अग्रिम ज़मानत पर फैसला सुरक्षित
हैदराबाद, फोन टैपिंग मामले में आरोपी नं. 6 ए. श्रवण कुमार द्वारा अग्रिम जमानत हेतु दायर याचिका पर सुनवाई पूर्ण कर तेलंगाना उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रखा। गौरतलब है कि अक्तूबर माह में पासपोर्ट प्राधिकरण ने श्रवण कुमार का पासपोर्ट रद्द कर दिया था। इस कारण श्रवण कुमार हैदराबाद में किसी भी विमान से उतरते हैं, तो इसके बारे में पुलिस को सूचना दी जाएगी। इसके अलावा ट्रायल कोर्ट ने भी उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया।
इसके चलते श्रवण कुमार ने अग्रिम जमानत हेतु याचिका दायर की, जिस पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस राधा रानी ने गत 28 नवंबर को सुनवाई पूर्ण कर अपना फैसला सुरक्षित रखा। इस याचिका पर आज उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस के. सुजन ने पुन सुनवाई की और दोनों पक्षों की दलील सुनने के पश्चात अपना ताजा फैसला भी सुरक्षित रख लिया।