भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के लिए प्रतिनिधिमंडल वाशिंगटन रवाना होगा
नई दिल्ली, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर चर्चा के लिए भारतीय वाणिज्य मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही वाशिंगटन दौरे पर जाएगा। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, इस यात्रा के दौरान अंतरिम और द्विपक्षीय व्यापार समझौते (द्विपक्षीय व्यापार समझौता) के पहले चरण पर वार्ता की जाएगी। हालांकि यात्रा की तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह वाशिंगटन जा सकता है।
यह भी पढ़ें:रुपया 4 पैसे गिरकर 85.63 प्रति डॉलर पर
इससे पहले जुलाई की शुरुआत में, मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय टीम वाशिंगटन से लौट चुकी है, जहां व्यापार समझौते पर बातचीत हुई थी। यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त आयात शुल्क (26 प्रतिशत) की समयसीमा 1 अगस्त तक बढ़ा दी है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





