ताजमहल में विदेशी पर्यटकों के लिए अलग पंक्ति की माँग
आगरा (उप्र), ताज महल में एक विदेशी पर्यटक का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने विदेशी पर्यटकों के लिए एक अलग पंक्ति की माँग की है। करीब एक मिनट के वीडियों में विदेशी पर्यटक यह कहते हुए दिखाई दे रहा है कि वह अपने वृद्ध पिता के साथ ताज महल देखने आया है। अलग पंक्ति नहीं होने के चलते उसे ताज महल में प्रवेश मिलने में देरी हुई। पर्यटक ने वीडियों में कहा कि मैंने 70 से अधिक देशों की यात्रा की है और यह 73वाँ देश है और मैं ताजमहल देखकर बहुत खुश हूँ। सब कुछ प्यारा है, लेकिन एक चीज में सुधार की जरूरत है। मैं सरकार से सुरक्षा के इंतजाम सुधारने के लिए कहना चाहूँगा।
उसने आगे कहा कि पर्यटकों की वजह से भारी संख्या में लोग ताजमहल देखने आ रहे हैं और मेरे पिता की वृद्धावस्था के कारण एक पर्यटक के तौर पर हमें भीतर जाने के लिए कतार में परेशान होना पड़ रहा है। संपर्क किए जाने पर एएसआई के अधीक्षण पुरातत्ववेत्ता (आगरा सर्किल) राजकुमार पटेल ने कहा कि विदेशी पर्यटकों के लिए कोई अलग कतार नहीं बनाई जा सकती, क्योंकि हमारे यहाँ एक आम प्रवेश प्रणाली है। भारी संख्या में पर्यटकों के आने के दौरान प्रवेश में देरी होती है। ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंस बाजपेयी ने कहा कि सभी के लिए सुरक्षा जाँच की समान व्यवस्था है और इसलिए भीड़ होने पर विलंब होता है। उन्होंने कहा कि ताजमहल की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जा सकता।(भाषा)