गोशामहल स्टेडियम में उस्मानिया अस्पताल निर्माण का निर्णय वापस लेने की माँग
हैदराबाद, गोशामहल वेल्फेयर असोसिएशन ने गोशामहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गोशामहल स्टेडियम में उस्मानिया अस्पताल के निर्माण के निर्णय का विरोध जतासर। असोसिएशन ने सरकार से तुरंत प्रस्ताव को वापस लेने की माँग करते हुए हैदराबाद जिलाधीश अनुदीप दुर्रीशेटी को ज्ञापन सौंपा।
असोसिएशन के अध्यक्ष डी. गोपाल के नेतृत्व में भाजपा पार्षद लाल सिंह, पार्षद राकेश जायसवाल, कांग्रेस नेता सतीश, भाजपा नेता नितिन नंदेकर, दासरी चंद्रशेखर, संजय कुमार व अन्य ने प्रतिनिधिमंडल के रूप में हैदराबाद जिलाधीश से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गोशामहल स्टेडियम के अतराफ के बाजारनुमा वातावारण का उल्लेख करते हुए बताया कि स्टेडियम के 5 किमी परिधि में कही भी इस प्रकार का कोई खुला मैदान नहीं है, जहाँ स्वच्छ हवा हो। इस शुद्ध वातावरण का लाभ लेने बड़ी संख्या में नागरिक सुबह व शाम को चहल कदमी करते हैं। इसके अलावा प्रतिदिन खेलने के लिए कई बच्चे यहाँ आते हैं। इसी तरह सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियाँ भी यहाँ होतीं हैं। इस क्षेत्र के आस-पास कई शिक्षण संस्थान, स्कूल इत्यादि हैं। उन्होंने बताया कि यदि इस मैदान में अस्पताल का बड़ा भवन बनाया गया, तो सभी इन गतिविधियों से वंचित तो होंगे ही, साथ ही यातायात समस्या, प्रदूषण की समस्या भी उत्पन्न होगी, जो लोगों के स्वास्थ्य पर असर डालेगी। उन्होंने बताया कि इस मैदान में वर्ष भर सत्संग आदि कार्यक्रम सप्ताह में 4-5 दिन आयोजित किए जाते हैं। गरीब परिवारों के विवाह कार्यक्रमों के लिए भी यह स्टेडियम उपयोग किया जाता है।
उन्होंने बताया कि स्टेडियम के आस-पास बाजार हैं, जहाँ बड़ी संख्या में राज्य भर से लोग आते हैं। इसी तरह कई बस्तियाँ हैं। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने कई समस्याओं से जिलाधीश को अवगत कराते हुए सरकार से अस्पताल भवन निर्माण के निर्णय को वापस लेने की माँग की।