भारतीय खाद्य निगम में विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने की बैठक
चेन्नई, राजभाषा विभाग, भारत सरकार द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम 2024-25 एवं भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय/आंचलिक कार्यालय (दक्षिण) के निर्देशानुसार विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आज महाप्रबंधक (क्षेत्र) पी. मुत्तुमारन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें तमिलनाडु क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अनुभागों के प्रबंधकों ने भाग लिया।
आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सदस्य सचिव उप महाप्रबंधक (राजभाषा) अरुण कुमार द्वारा सभी राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्षों व सदस्यों का स्वागत किया गया। उन्होंने पिछले विराकास बैठक में लिए गए निर्णयों पर की गई कार्रवाई से संबंधित जानकारी दी।
बैठक में तमिलनाडु क्षेत्र के सभी मंडल कार्यालयों के हिन्दी पत्राचार एवं नोटिंग की समीक्षा की गई। साथ ही धारा 3(3) के अंतर्गत जारी दस्तावेज़ों को अनिवार्य रूप से द्विभाषी (हिन्दी व अंग्रेजी) में जारी करना, प्रशिक्षण की स्थिति के बारे में चर्चा, जिसमें अप्रशिक्षित कार्मिकों को अगले सत्र में प्रशिक्षण हेतु नामित करना, राजभाषा नियम-5 के अंतर्गत प्राप्त दस्तावेजों का अनिवार्य रूप से हिन्दी में उत्तर देना, यदि उत्तर देने की आवश्यकता न हो, तो उसकी पावती भेजना, प्रवीणता प्राप्त अधिकारियों/कर्मचारियों को शत-प्रतिशत कार्य हिन्दी में करने आदि विषयों पर चर्चा कर अनुदेश दिया गया। इसके अलावा अध्यक्ष द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम 2024-25 में निर्धारित लक्ष्यों को बनाए रखने के लिए प्रत्येक अनुभागों में हिन्दी पत्राचार/नोटिंग की मॉनिटरिंग की जाए। द्विभाषी पत्राचार को बढ़ाने हेतु निर्देश दिए गए। बैठक का संचालन प्रबंधक (राजभाषा) कुणाल कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।