विकसित तेलंगाना भाजपा से संभव : रामचंदर राव

हैदराबाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने कहा कि देश और राज्य की रक्षा व विकसित तेलंगाना भाजपा से ही संभव है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से भाजपा में शामिल होने का आह्वान किया। प्रदेश मुख्यालय श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन में रामचंदर राव के समक्ष मिर्यालगुड़ा से संबंधित विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए, जिनका पार्टी में राव ने स्वागत किया।

रामचंदर राव ने मिर्यालगुड़ा में भाजपा को मजबूत बनाने का आह्वान किया और स्थानीय भाजपा नेता वर्शित रेड्डी, मदन व भाजपा नेता टॉलीवुड अभिनेत्री कविता का नाम लेते हुए कहा कि सब मिलकर हर चुनाव में मिर्यालगुडा में भाजपा का भगवा फहराने के लिए मेहनत करें। उन्होंने कार्यालय में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कोंडापल्ली श्रीधर रेड्डी की अध्यक्षता में किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक ली और मोर्चा से किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु राज्य सरकार पर दबाव बनाने आंदोलन करने का आह्वान किया।

रामचंदर राव ने कहा कि पिछले 19 महीनों से कांग्रेस सरकार ने किसानों की उपेक्षा की है परंतु अब स्थानीय निकाय चुनाव आते ही सरकार को किसान याद आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को रैतु भरोसा के अंतर्गत 15 हजार रुपये देने का वादा करने वाली कांग्रेस ने उसे घटाकर 12 हजार रुपये तक सीमित कर दिया और अब निकाय चुनाव के चलते हड़बड़ाहट में 6 हजार रुपये किसानों के खातों में जमा किए हैं।

यह भी पढ़ें… स्थानीय निकाय चुनाव से राज्य में भाजपा की जीत का शंखनाद करें : रामचंदर राव

Ad

निकाय चुनाव, एमएसपी और यूरिया पर भाजपा का निशाना

रामचंदर राव ने कहा कि दरअसल सरकार निकाय चुनाव कराने से इसलिए डर रही है कि जो वादे चुनाव के पहले किए थे उन्हें निभाने में विफल हुई है और अब जनता भाजपा की ओर देख रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के सुझाव के अनुसार स्थानीय निकाय चुनाव सितंबर महीने तक कराए जाएं। उन्होंने कहा कि धरणी पोर्टल का नाम बदलकर भू भारती तो अवश्य कर दिया गया परंतु पारदर्शिता का अभाव, तकनीकी खामियों के कारण परेशान किसानों को रजिस्ट्रेशन कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

रामचंदर राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सारे प्रयास कर रही है। करीब 14 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दिया जा रहा है। रामचंदर राव ने आगे कहा कि कांग्रेस ने 14 फसलों पर किसानों को 500 रुपये बोनस देने का वादा किया था परंतु उसे नहीं निभा रही है। पूर्व कांग्रेस नीत यूपीए शासन में यूरिया की कमी रहा करती थी परंतु मोदी सरकार के शासन में आते ही इस समस्या को दूर कर दिया गया है।

रामचंदर राव ने तेलंगाना में यूरिया की कृत्रिम कमी सृजित किए जाने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार ने गत वर्ष ही तेलंगाना को आवश्यकता से अधिक करीब 2 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध कराया है। अवसर पर प्रदेश भाजपा महासचिव व किसान मोर्चा प्रभारी गज्जुला प्रेमेंदर रेड्डी, किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गोली मधुसूदन रेड्डी आदि उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button