महिला उद्यमियों और नवप्रवर्तकोंके लिए देवी मंच लांच

हैदराबाद, हैदराबाद में महिला उद्यमियों और नवप्रवर्तकों को प्रोत्साहन देने के लिए गतिशील मंच डायनेमिक एंटरप्रेन्योर्स वूमेन इनोवेटर्स (देवी) को लांच किया गया। इसका लोगो आज जुबली हिल्स स्थित पेदम्मागुड़ी में औपचारिक रूप से जारी किया गया।

यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, देवी को डॉ. नीलिमा वेमुला द्वारा एमएमएन-मीटिंग मिलियंस नेटवर्क एपेक्स चेयरपर्सन सत्यवती प्रसन्ना मदीपडिगे के मार्गदर्शन में स्थापित किया गया। अन्य पदाधिकारियों में डॉ. कल्याणी गुडुगुंटला (उपाध्यक्ष), डॉ. सौम्या कोल्ली (सह-संस्थापक) तथा मदीपडिगे राजू (सलाहकार) शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य विविध पेशेवर और उद्यमी पफष्ठभूमि की महिलाओं के लिए परस्पर जुड़ने, सहयोग करने और आगे बढ़ने के लिए प्रभावी मंच उपलब्ध कराना है।

यह भी पढ़ें… 50,868 बिजली कर्मचारियों के लिए एक करोड़ का दुर्घटना बीमा : भट्टी

Ad

संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नीलिमा वेमुला ने कहा कि देवी सिर्फ एक संस्था या समूह भर नहीं। यह जीवन के हर क्षेत्र की महिलाओं को प्रेरित करने, उत्थान करने और एकजुट करने का मिशन है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों, कॉर्पोरेट नेताओं, चिकित्सकों, कानूनी पेशेवरों, वित्तीय सलाहकारों, बुटीक मालिकों, खाद्य उद्यमियों, कारीगरों, बुनकरों सहित विभिन्न व्यवसायों की महिलाओं के लिए स्थापित देवी समावेशिता, सशक्तिकरण और साझा विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देवी के लिए सदस्यता अभियान जारी है। इच्छुक महिलाएँ इससे जुड़ सकती हैं।

जानकारी देते हुए बताया गया कि देवी का आधिकारिक शुभारंभ आगामी 27 जून को आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम में 108 सदस्यों तथा गणमान्यों की उपस्थिति में किया जाएगा।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button