चिरंजीवि की फिल्म के लिए तैयार हैं निर्देशक अनिल राविपुडी

टॉलीवुड के स्टार डायरेक्टर अनिल राविपुडी द्वारा निर्देशित नयी फिल्म पांतिकि वस्तन्नामू के बाद अपनी अगली फिल्म मेगास्टार चिरंजीवि के साथ करने की योजना बना चुके हैं।
इस विषय के बारे में अनिल रविपुडी ने बताया कि वह चिरंजीवि के साथ फिल्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। चिरंजीवि के साथ मिलकर वह उनके अनुसार कहानी तैयार करेंगे। इसके अलावा अनिल राविपुडी बताया कि इस फिल्म को भी वह जल्द से जल्द खत्म कर दर्शकों के सामने लाएंगे। इससे जुडी एक और खबर भी टॉलीवुड में काफी चर्चा में है, जिसके अनुसार इस फिल्म में वेंकटेश एक विशेष किरदार करने जा रहे हैं।