हैदराबाद : पुलिस महानिदेशक ने किया कमांड कंट्रोल आईसीसीसी का निरीक्षण

हैदराबाद, बी. शिवधर रेड्डी ने तेलंगाना राज्य के पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार शहर में एकीकृत कमान नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) भवन बंजारा हिल्स का दौरा किया। उन्होंने भवन की विभिन्न मंजिलों और कार्यालयों का निरीक्षण किया।
टीजी आईसीसीसी में सुरक्षा मॉनिटरिंग की कार्यप्रणाली का निरीक्षण
आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पुलिस महानिदेशक ने सेंटर के चौथे माले पर स्थित डेटा सेंटर का दौरा कर वहां के कामकाज का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने आठवीं मंजिल पर राज्य सम्मेलन कक्ष, 18वीं मंजिल पर हैदराबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय, 19वीं मंजिल पर हेलीपैड और अन्य अधिकारियों के कक्ष का निरीक्षण किया।

इस दौरे में, डीजीपी के साथ, हैदराबाद पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार, आईसीसीसी निदेशक वी.बी. कमलासन रेड्डी, डीसीपी पुष्पा और के. अपूर्वा राव, डीसीपी, अन्य अधिकारी शामिल थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




