महावीर ट्रस्ट बोर्ड की बैठक में अस्पतालों के विकास और प्रबंधन पर चर्चा
हैदराबाद, महावीर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (महावीर मेमोरियल ट्रस्ट) के ट्रस्ट बोर्ड की बैठक में अस्पतालों के आगे के विकास और प्रबंधन हेतु कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष महेंद्र रांका ने की। बैठक में वर्ष की वित्तीय स्थिति, कर्मचारी कल्याण समिति के सुझाव और निर्णय, नए कार्डियो और आईसीयू विंग पर अपडेट, चिकित्सा उपकरणों की खरीद और उन्नयन व अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
साथ ही अत्याधुनिक उपकरणों के साथ सस्ती कीमत पर रोगियों के लिए बेहतर देखभाल और गुणवत्ता उपचार प्रदान करने की बात पर बल दिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष सुशील कपाड़िया, ट्रस्टी कोषाध्यक्ष सुशील संचेती, ट्रस्टी डॉ. घीसूलाल जैन, जसराज श्रीश्रीमाल, कीर्ति कुमार तोकरशी कपाड़िया, सुनील जैन (के.सी. जैन), विमलचंद मुथा, मोहनलाल जैन बागरेचा, परेश शाह, प्रशांत कोचेटा, रमेश कुंडलिया, राजकुमार सुराणा, सतीश चन्द्र खिंवसरा, संजय कोचेटा, सज्जनराज गांधी, विजयचंद सुराणा, विनोद संचेती, प्रकाशचंद पारक, डॉ. आशा खिंवसरा, अविनाश भंडारी, दीपक कुमार कीमती, रुइया वसंत मेहता व अन्य उपस्थित थे।