श्री ओसवाल जैन संघ कोठी का दिवाली मिलन 2 नवंबर को

Ad

हैदराबाद, श्री ओसवाल जैन संघ कोठी के तत्वावधान में दिवाली स्नेह मिलन समारोह रविवार, 2 नवंबर को शाम 6 बजे से रामकोट स्थित नवजीवन बालिका विद्यालय, एस. डी. हॉल में आयोजित किया जाएगा। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, संघ की बैठक सुल्तान बाजार स्थित संघ के महामंत्री शील कुमार जैन के निवास लूणिया स्टेटस में हुई, जिसमें दिवाली स्नेह मिलन 2 नवंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

समरोह में मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रकाश जैन मखाणा उपस्थित होंगे। समारोह नृत्य, संगीत, तंबोला, सम्मान आदि के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। संघ के अध्यक्ष महावीर सुराणा ने बताया कि समारोह संयोजक पदम कोठारी, अमित सिंघवी होंगे।

Ad

यह भी पढ़ें… करमनघाट हनुमान मंदिर में होगा छठ पूजा का आयोजन

संयोजकों ने संघ के परिवारों से कार्यक्रम में सपरिवार भाग लेने का आग्रह किया। सभा में महामंत्री शील कुमार जैन, पदम कोठारी, रमण धोका, अशोक चोपड़ा, कीर्ति कुमार जैन, मनीष कुमार जैन, गौतमराज सुराणा, उपेन्द्र भूरट, अजय नाहटा, मनोज सुराणा, प्रेमचंद मुणोत जैन व अन्य उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button