नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाला डॉक्टर गिरफ्त में, 3 फरार
हैदराबाद, आबकारी पुलिस की स्टेट टास्क फोर्स ने नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से तरह-तरह का ड्रग्स जब्त किया। जबकि उसके तीन अन्य साथियों की तलाश चल रही है।आबकारी विभाग के निदेशक शाहनवाज कासिम ने बताया कि मुशीराबाद में रहने वाले डॉ. जॉन पॉल के घर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया।
पूछताछ में डॉक्टर पॉल ने दिल्ली और बेंगलुरु से ड्रग्स लाकर नगर में सप्लाई करने की जानकारी दी।उसने अपने सहयोगियों प्रमोद, संदीप, शरत के साथ मिलकर ड्रग्स की बिक्री करने का खुलासा किया। बताया गया कि गिरोह पहले स्वयं ड्रग्स का सेवन करता था, आसानी से पैसा बनाने के चक्कर में वे धीरे-धीरे ड्रग्स की तस्करी, बिक्री करने लगे थे।
डॉ. पॉल ने इलाज के लिए आने वाले कई मरीजों को भी ड्रग्स का आदी बना दिया। एसटीएफ के अधीक्षक प्रदीप राव ने विश्वस्त सूत्रों के जरिए जानकारी मिलने के बाद छापेमारी करते हुए डॉक्टर के पास से 26.95 ग्राम ओजी कुश, 6.21 ग्राम एमडीएमए, 15 एलएसडी बॉस्ट, 1.32 ग्राम कोकीन, 5.80 तरल पदार्थ, 0.8 ग्राम हैश ऑयल को भी जब्त किया। मुशीराबाद की आबकारी पुलिस आरोपी डॉक्टर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसके दोस्तों प्रमोद, संदीप और शरत की तलाश कर रही है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




