दोस्त की अधिसूचना जारी – कल से आरंभ होगी पंजीकरण प्रक्रिया
हैदराबाद, तेलंगाना राज्य के डिग्री शिक्षण संस्थानों में विविध स्नातक पाठयक्रमों में प्रवेश लेने हेतु पंजीकरण प्रक्रिया डिग्री ऑनलाइन सर्विस तेलंगाना (दोस्त 2025-26)के संदर्भ में आज अधिसूचना जारी की गई। इसके अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया आगामी कल 3 मई से आरंभ होगी।
जारी अधिसूचना के अनुसार दोस्त 2025-26 के अंतर्गत पंजीकरण प्रक्रिया का प्रथम चरण 3 मई से शुरू होकर 21 मई तक जारी रहेगा। प्रथम चरण के लिए वेब विकल्प प्रक्रिया 10 से 22 मई तक संचालित जाएगी। इस चरण के तहत छात्र दो सौ रुपए शुल्क के साथ अपना पंजीकरण निर्धारित तिथियों तक कर सकते हैं।
प्रथम चरण की सीट आवंटन तिथि 29 मई निर्धारित
प्रथम चरण में सीटों का आवंटन 29 मई को किया जाएगा। सीट हासिल करनेवाले छात्रों को 30 मई से 6 जून के मध्य ऑनलाइन सेल्फ रिपोर्टिंग करना अनिवार्य होगा। तीन चरणों में आयोजित होने वाले दोस्त के दूसरे चरण हेतु पंजीकरण प्रक्रिया 30 मई से 8 जून तक चलेगी। तीसरे चरण की पंजीकरण प्रक्रिया 13 से 19 जून तक संचालित की जाएगी।
विविध स्नातक पाठयक्रमोंहेतु नया शैक्षणिक सत्र 30 जून से आरंभ होगा। उल्लेखनीय है कि तेलंगाना राज्य केविश्वविद्यालयों से संबंद्ध डिग्री कालेजों में विविध स्नातकपाठयक्रमों जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम, बीकॉमऑनर्स, बीएसडब्ल्यू, बीबीए, बीबीएम और बीसीए मेंप्रवेश लेने हेतु ऑनलाइन पोर्टल टीएस-दोस्त पर पंजीकरणकरना अनिवार्य है।
इस संदर्भ में शैक्षणिक सत्र हेतु दोस्त 2025-26 की अधिसूचना आज तेलंगाना उच्च शिक्षा परिषद केअध्यक्ष और दोस्त के संयोजक प्रोफेसर वी. बालाकिस्ता रेड्डी तथाकॉलेजिएट शिक्षा आयुक्त ए. श्रीदेवसेनाद्वारा जारी की गई।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




