ड्रग किंग सुनील यादव की अमेरिका में हत्या, लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
जयपुर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में ड्रग कारोबार का सरगना कहे जाने वाले सुनील यादव की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुनील यादव के लिए राजस्थान पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी करवा रखा था। फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए लॉरेंस विश्नोई गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।
खुद को विश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले गैंगस्टर ने खुद का नाम रोहित गोदारा बताते हुए लिखा है कि लॉरेंस गैंग के बदमाशों ने शूट आउट करके ड्रग्स माफिया की हत्या कर अपने दोस्त का बदला लिया है। पोस्ट में बताया गया है कि सुनील यादव पहले लॉरेंस गैंग का मेंबर था लेकिन विवाद के बाद उसने अलग गैंग बना ली थी।
सुनील यादव को कैलिफोर्निया में माउंट एल्बो व्हाइट इलाके में गोली मारी गई। वह पिछले दो साल से अमेरिका में ही रह रहा था। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अपने दोस्त की हत्या का बदला लेना चाहते थे। सुनील यादव ने दिल्ली से राहुल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था और इसी के जरिए वह पहले दुबई गया। श्रीगंगानगर में हुए हत्याकांड में भी उसे गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स माफिया सुनील यादव पंजाब के अबोहर फाजिल्का का रहने वाला है। राजस्थान पुलिस ने उसे श्रीगंगानगर में हुए पंकज सोनी हत्याकांड में गिरफ्तार किया था। वह पहले गैंगस्टर बिश्नोई गैंग का मेंबर था लेकिन पंकज सोनी हत्याकांड के बाद विवाद होने पर वह लॉरेंस गैंग से अलग हो गया था। इसके बाद उसने अपनी खुद की गैंग बना ली थी। वह पहले पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ड्रग्स सप्लाई करता था।लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रडार पर होने के कारण सुनील 2 साल पहले फेक पासपोर्ट से अमेरिका भाग गया था। यहां उसने अपना बड़ा नेटवर्क बना लिया और फिर बड़ा ड्रग्स माफिया बन गया। वह पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप मंगवाकर दुनियाभर में सप्लाई करता था।(एजेंसियाँ)