ड्रग्स तस्कर केविन का पार्सल पहुंचा, नशीली गोलियां बरामद
हैदराबाद, एसटीएफ के अधीक्षक एन. अंजी रेड्डी ने बताया कि हाल में पकड़े गए ड्रग्स तस्कर कनिश केविन के पते पर पहुंचे पार्सल में नशीली गोलियों बरामद की गई।अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से पहुंचे पार्सल से स्टेसी की 50 गोलियां बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि केविन को गत 30 मई को अमीरपेट, डीडी कॉलोनी से 113 एलएसडी स्टीक्स, 16 ग्राम ओजी कुश के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने नशीले दवाईयां पार्सल के जरिए मंगवाने का खुलासा किया, जिसके बाद उसके घर के पास सादी वर्दी में अधिकारियों को तैनात किया गया था, आज सुबह केविन के नाम पहुंचे पार्सल को खोलकर देखने के बाद उसमें नशीली दवाइयां बरामद हुई। इसके बाद आबकारी पुलिस ने पहले से ही जेल में बंद केविन के खिलाफ एक और आपराधिक मामला दर्ज किया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





