नाइजीरियन ड्रग्स तस्कर गिरफ़्तार

हैदराबाद, तेलंगाना एंटी नारकोटिक ब्यूरो पुलिस ने नाइजीरियन ड्रग्स तस्कर ईमैन्युअल बेडियाको उर्फ मैक्सवेल उर्फ मैक्स (34) को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने 150 ग्राम सेलिब्रेटी कोकीन, 550 ग्राम एस्टेसी पिल्स, दो सेलफोन समेत कुल 1.25 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की। मैक्सवेल ने वर्ष 2013 से 2025 के दौरान तीन बार भारत का दौरा कर ड्रग्स तस्करी के माध्यम से 1.17 करोड़ रुपये कमीशन के रूप में कमाए।

उसके दो साथी नाइजीरिया निवासी सन्नी और ओएसी रोमानस ईकेचूहू उर्फ रोमबनी उर्फ रोमिये फरार है। आज यहाँ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्यूरो के निदेशक संदीप शांडिल्या ने कहा कि सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मैक्सवेल को सैनिकपुरी से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि नाइजीरियन निवासी मैक्सवेल आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़कर सुरक्षाकर्मी के रूप में नौकरी कर रहा था।

उसका दोस्त रोमनस उर्फ रोमे भारत में रहकर काफी पैसे कमा रहा था। वह जब कभी भी नाइजीरिया जाता, तो अपने साथ काफी पैसे कपड़े आदि ले जाता था। कुछ कपड़े वह मैक्सवेल को भी देता था। मैक्सवेल भी भारत आकर पैसे कमाना चाहता था। इस सिलसिले में उसने रोमनस से बात की। रोमनस ने उसे बताया कि वह गोवा में रहकर ड्रग्स की तस्करी कर रहा है। उसने मैक्सवेल को गोवा आने का न्यौता दिया। नवंबर-2013 के दौरान नाइजीरियन पासपोर्ट पर मैक्सवेल भारत आ गया।

यह भी पढ़ें… खाड़ी में फँसी हैदराबादी महिला लौटी वतन

Ad

नाम परिवर्तन कर तीन बार की ड्रग्स तस्करी

गोवा में रहकर वह रोमनस के साथ मिलकर नवंबर-2013 से जुलाई-2022 तक दो करोड़ रुपये की ड्रग्स की तस्करी कर 20 प्रतिशत कमीशन के रूप में 40 लाख रुपये (72 मिलियन नायरस रकम) कमाए। 3 जनवरी, 2023 को उसने उगवु प्रॉमिस नेन्ना से विवाह किया और उसे एक लड़की हुई। दूसरी बार वह 25 दिसंबर, 2023 को मेडिकल वीजा पर दिल्ली पहुँचा और दिल्ली से बेंगलुरू चला गया। उसने पासपोर्ट पर अपना नाम बदल दिया था।

इस बार भी रोमे के साथ मिलकर उसने 7 माह के दौरान एक करोड़ रुपये का ड्रग्स बेचकर 20 लाख रुपये कमाए और वापस नाइजीरिया चला गया। तीसरी बार जनवरी-2025 के दौरान वह रोमे के कहने पर घाना के पासपोर्ट के जरिए भारत आया। घाना से पासपोर्ट बनवाने के लिए रोमे ने उसके बैंक खाते में दो लाख रुपये भेजे थे। घाना जाकर मैक्सवेल ने स्थानीय निवासी इन्नोसेंट पेप्पर नामक व्यक्ति के जरिए अपना नाम बदलकर पासपोर्ट तैयार करवाया। इस पासपोर्ट पर वह 25 जनवरी, 2025 को दिल्ली पहुँचा।

उसने पासपोर्ट पर अपना नाम इमैन्युअल बेडियाको रखा और मेडिकल वीजा हासिल किया। इस बार भी वह रोमे के साथ मिलकर ड्रग्स की तस्करी की। इस बार रोमे ने उसे गोवा से हटाकर भारत के अन्य शहरों में ड्रग्स बेचने और हवाला का धंधा करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि मैक्सवेल सेलिब्रिटी कोकीन और एमडीएमए ड्रग्स 25 हजार रुपये प्रति ग्राम की दर से और स्टैसी पिल्स 6 हजार रुपये प्रति पिल की दर से बेच रहा था। उसने हवाला के धंधे के लिए रोमे के निर्देश पर 150 बैंक ट्रांजैक्शन किए। ड्रग्स बेचकर कमीशन के रूप में मैक्सवेल ने कुल 1.17 करोड़ रुपये (210 मिलियन नायर्स) कमाए। उसे गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ ड्रग्स तस्करी का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button