फार्म हाउस में ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़
हैदराबाद, आबकारी पुलिस ने चेवेल्ला के फॉर्म हाउस में ड्रग पार्टी का पर्दाफाश करते हुए 4 आईटी कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी पुलिस ने बताया कि अभिजीत बनर्जी नामक व्यक्ति ने अपने जन्मदिन के मौके पर चेवेल्ला क्षेत्र में स्थित फार्म हाउस में अपने दोस्तों को पार्टी दी।
विश्वस्त सूत्रों द्वारा पार्टी में ड्रग का सेवन करने की जानकारी मिलने के बाद स्टेट टास्क फोर्स ने छापेमारी करते हुए 0.5 ग्राम एलएसडी बॉट्स, 50 ग्राम हैश (हशीश), 20.21 ग्राम हेरोइन और पांच महंगी शराब की बोतलें बरामद कीं। इसके अलावा मौके से करीब 50 लाख की तीन महंगी कारें और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
यह भी पढ़ें… फार्मा कंपनियों से रसायन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, भारी मात्रा में पैलेडियम ऑन कार्बन बरामद
सभी गिरफ्तार लोगों की ड्रग्स किट से जांच करने पर उनके शरीर में नशे के अंश (पॉजिटिव रिपोर्ट) पाए गए। आबकारी पुलिस ने अभिजीत बनर्जी, प्रताप गोयल, जसवंत और दिनेश के अलावा फार्म हाउस के मालिक पर भी मामला दर्ज करते हुए आगे की कारवाई के लिए चेवेल्ला आबकारी पुलिस को सौंप दिया गया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





