पुणे में एक पार्टी में छापेमारी के बाद मादक पदार्थ जब्त, सात गिरफ्तार

पुणे: पुणे के एक अपार्टमेंट में आयोजित की गई पार्टी पर पुलिस ने रविवार तड़के छापा मारकर मादक पदार्थ, हुक्का एवं शराब जब्त किया और सात व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने ‘रेव’ पार्टी के बारे में मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पुणे के खराडी इलाके में स्थित एक स्टूडियो अपार्टमेंट पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान गांजा, शराब और हुक्का जैसे नशीले पदार्थ जब्त किए गए।

Ad

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें खराडी इलाके के एक अपार्टमेंट में ‘रेव’ पार्टी होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर हमारी अपराध शाखा की टीम ने छापा मारा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘छापेमारी के दौरान गांजा, शराब और हुक्का जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए। हमने सात लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें पांच पुरुष और दो महिलाएं हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में से एक महिला नेता का पति है। उन्होंने कहा, ‘‘सभी लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।’’(भाषा) 

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button