नशीले पदार्थों से युवा को बचाने का प्रयास : रेवंत रेड्डी
गच्ची बावली में ब्रह्मकुमारी शांति सरोवर के द्विशताब्दी समारोह
हैदराबाद, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि उनकी सरकार तेलंगाना को ड्रग्स मुत्त राज्य बनाने के लिए कड़े कदम उठा रही है। ड्रग्स के उन्मूलन हेतु नारकोटिक्स टीम का गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गच्ची बावली में आयोजित ब्रह्मकुमारी शांति सरोवर के द्विशताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों के दौरान गच्ची बावली एक बड़े शहर के रूप में विकसित हुआ। यहाँ ब्रह्मकुमारीज के तत्वावधान में शांति सरोवर होना खुशी की बात है। माउंट आबू के बाद हैदराबाद में शांति सरोवर होना पूरे तेलंगाना के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मकुमारीज के रास्ते में ही राज्य सरकार आगे बढ़ते हुए नशीले पदार्थों से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने उनकी सरकार को किसान पक्षपाति बताते हुए कहा कि फसल ऋण माफ कर इस बात को सच साबित कर दिखाया है। देश में पहली बार सत्तासीन होकर केवल 8 माह में 31 हजार करोड़ तक फसल ऋण माफ करने का श्रेय उनकी सरकार को है। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिलाने हेतु स्किल यूनिवार्सिटी का गठन किया जा रहा है। सभी सुविधाओं के साथ मुच्चेर्ला में फ्यूचर सिटी को विकसित कर रहे हैं।
कार्यक्रम में आईटी व उद्योग मंत्री श्रीधर बाबू, कृषि मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव, सांसद रघुवीर रेड्डी, सरकारी सचेतक रामचंद्र नायक, विधायक प्रकाश गौड़, गांधी व अन्य ने भाग लिया।