नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को चुनावी बिगुल बज गया। यहाँ की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पाँच फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती आ फरवरी को की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को यहाँ चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है और नामांकन-पत्रों की जाँच 18 जनवरी तक की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक चरण का चुनाव है, हमने जान-बूझकर बुधवार को मतदान रखा है, ताकि अधिक लोग मतदान करने के लिए बाहर आएँ जैसा कि हमने महाराष्ट्र में किया।
उत्तर-प्रदेश में मिल्कीपुर और तमिलनाडु में इरोड विधानसभा सीटों पर भी उप-चुनाव इसी दिन होंगे। मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रसाद के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने और इरोड से विधायक ईवीकेएस एलंगोवन के निधन के कारण इन सीटों पर उप-चुनाव की जरूरत पैदा हुई है।कुमार ने कहा कि दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं और इनमें 83.49 लाख पुरुष तथा 71.74 लाख महिलाएँ हैं। उन्होंने बताया कि युवा मतदाताओं (20 से 21 वर्ष के) की संख्या 28.89 लाख है, जबकि पहली बार मतदान के पात्र युवाओं की संख्या 2.08 लाख है।
कुमार ने बताया कि राजधानी के 2697 स्थानों पर कुल 13,033 मतदान केंद्र होंगे और इनमें से 210 मॉडल मतदान केंद्र होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न कानून अनुपालन एजेंसियों के साथ व्यापक चर्चा की गई है, जिसमें सुरक्षा से जुड़े आयाम भी शामिल हैं।
आयोग ने घोषणा की कि जम्मू-कश्मीर के दो निर्वाचन क्षेत्रों बडगाम और नगरोटा में मौजूदा बर्फीली परिस्थितियों के कारण बाद में उप-चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के बशीरहाट और गुजरात के विसावदर में चुनाव याचिकाएँ लंबित रहने तक उप-चुनाव नहीं कराए जा सकते।
कुमार ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो विधानसभा सीटों- बडगाम और नगरोटा में उप-चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि बर्फ की स्थिति के कारण, हम इसे बाद में करेंगे। हमारे पास अप्रैल तक का समय है और हम उससे पहले चुनाव पूरा कर लेंगे। (भाषा)