अग्रवाल समाज, अशोक नगर शाखा के चुनाव संपन्न

हैदराबाद, अग्रवाल समाज, अशोकनगर शाखा की आम सभा का आयोजन संजीव अग्रवाल के निवास पर किया गया। इसमें नये पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया गया। शाखा की संस्थापिका पूजा गुप्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महाराजा अग्रसेनजी की पूजा-अर्चना के साथ सभा आरंभ हुई। कार्यक्रम का शुरुआत हुई । इसके बाद सदस्यों ने अपने विचार रखे। अंत में चुनाव अधिकारी अजय गोयल एवं अपीलीय अधिकारी अशोक अग्रवाल ने चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न करवाई।

अध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल बने। उपाध्यक्ष फकीरचंद बंसल, मानद मंत्री सत्यनारायण गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, सहमंत्री गोपाल अग्रवाल चुने गये। केंद्रीय समिति सदस्य पूजा गुप्ता चुनी गईं। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अजय गोयल, अशोक अग्रवाल, राजेश गुप्ता, महेश अग्रवाल एवं महेश कुमार अग्रवाल का चयन किया गया।

Ad

यह भी पढ़ें… तेरापंथ युवक परिषद ने मनाया मातृ दिवस

अवसर पर नयी सदस्य तृप्ति अग्रवाल एवं जुगल अग्रवाल ने अपना परिचय दिया। फकीरचंद बंसल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ आम सभा सम्पन्न हुई। सभा में सत्यनारायण गुप्ता, पूजा गुप्ता, संजीव कुमार अग्रवाल, अजय गोयल, अशोक अग्रवाल, फकीरचंद बंसल, राजेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल, जुगल अग्रवाल आदि ने भाग लिया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button