अग्रवाल समाज एर्रागड्डा युवा शाखा के चुनाव संपन्न

हैदराबाद, अग्रवाल समाज तेलंगाना एर्रागड्डा युवा शाखा की वार्षिक साधारण सभा एवं चुनाव संपन्न हुए। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सभा का शुभारंभ महाराजा श्रीअग्रसेनजी की पूजा अर्चना से हुआ। इसके बाद गुलजार हौज में हुए अग्निकांड में मारे गये मोदी परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। सभा में अध्यक्ष रौनक खेतान की अनुपस्थित के कारण सह-मंत्री अभिषेक अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया।

कोषाध्यक्ष योगेश्वर अग्रवाल ने गत एक साल का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर उसे सर्वसम्मति से पारित करवाया। सभा में सावन की सैर पर भी विचार किया गया। इसके अलावा चुनाव अधिकारी महेश अग्रवाल को नियुक्त किया, जिन्होंने चुनाव सुचारू रूप से संपन्न करवाये। वर्ष 2025-27 के लिए अध्यक्ष ब्रिजराज अग्रवाल, उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, सचिव योगेश्वर अग्रवाल, सह-मंत्री पलकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं के.एस. सदस्य रजत केडिया को चुना गया।

Ad

यह भी पढ़ें… स्वरूप की भक्ति ही शाश्वत : सद्गुरु रमेशजी

कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में कार्तिक पित्ती, श्याम अग्रवाल, राहुल अग्रवाल गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, सलाहकार महेश अग्रवाल और चन्द्रप्रकाश अग्रवाल को चयनित किया गया। अवसर पर चिरंजीवी अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, शुभम केड़िया, हार्दिक अग्रवाल, ईशु अग्रवाल व अन्य उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button