जेद्दा-हैदराबाद फ्लाइट में मानव बम होने का ईमेल, मुंबई उतारा गया प्लेन

हैदराबाद, शमशाबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल (आरजीआई) एयरपोर्ट प्राधिकरण को जेद्दा से हैदराबाद आने वाली इंडिगो फ्लाइट में मानव बम होने से संबंधित ईमेल भेजा गया। जिसके बाद विमान को मुंबई डायवर्ट कर यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि धमकी भरा ईमेल सुबह लगभग 5.30 बजे प्राप्त हुआ, जिसमें हैदराबाद में इंडिगो (फ्लाइट) की लैंडिंग रोकने का उल्लेख था।
बताया जाता है कि ईमेल में विमान में लिट्टे-आईएसआई ऑपरेटिव्स द्वारा वर्ष 1984 में मद्रास एयरपोर्ट स्टाइल धमाके की योजना की भी जानकारी दी गई। ईमेल मिलते ही सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया और फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया, जहां यह सुरक्षित उतर गई। सभी सुरक्षा जांच पूरी की गई और कोई समस्या नहीं पाई गई। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच चल रही है।

यह भी पढ़े : दोर्नाकल में भारी बारिश से गोलकुंडा और कृष्णा एक्सप्रेस रुकीं
इंडिगो के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि 1 नवंबर को जेद्दा से हैदराबाद के लिए ऑपरेट हो रही इंडिगो फ्लाइट 6ई 68 में सिक्योरिटी अलर्ट मिलने के बाद फ्लाइट को मुंबई उतारा गया। प्रवक्ता ने बताया कि निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार एयरलाइन ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया और पूरी तरह सहयोग किया, ताकि आवश्यक सुरक्षा जांच के बाद विमान को आगे के संचालन के लिए मंजूरी दी जा सके। इसी दौरान, यात्रियों की असुविधा कम करने के भी प्रयास किए, यात्रियों को अलर्ट के बारे में जानकारी देने के साथ ही जलपान की व्यवस्था भी की गई।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




