कविता पर अधिक बोलने की जरूरत नहीं : केटीआर

हैदराबाद, बीआरएस से निलंबित कर दी गईं तेलंगाना जागृति की संस्थापक व विधान परिषद सदस्य कल्वाकुंट्ला कविता का नाम लिए बिना भारास कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने कहा कि एक बार निलंबित कर दिए जाने के बाद अधिक बोलने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने अधिक बोलने से इनकार करते हुए कहा कि पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले कोई भी हों, उनके लिए भी वही नियम लागू होते हैं। उन्होंने कहा कि बीआरएस के भीतर चर्चा के बाद ही निलंबन का निर्णय लिया गया है।

भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान मीडिया के पूछे गए प्रश्न के उत्तर में केटीआर ने कहा कि बीआरएस के टिकट पर जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए दलबदलुओं पर केटीआर ने कहा कि एक टीवी चैनल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने खुद बीआरएस विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने की बात मानी है। वहीं दलबदलू विधायक कड़ियम श्रीहरी ने स्वयं दल बदलने की बात स्वीकार की है।

अपराध स्वीकार किए जाने के बाद सभापति को पूछताछ करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने सभापति से दलबदलुओं पर तुरंत बिना पूछताछ के कदम उठाने की मांग की। केटीआर ने चेर्लापल्ली ड्रग्स मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में 12 हजार करोड़ रूपये मूल्य के ड्रग्स की तैयारी का महाराष्ट्र पुलिस ने खुलासा किया और गिरफ्तारियाँ कीं।

यह भी पढ़ें… गलतियाँ सुधार रहा है भू-भारती: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी

Ad

केटीआर ने कालेश्वरम जांच सौंपने पर मुख्यमंत्री आलोचना

ऐसे में तेलंगाना पुलिस क्या कर रही थी। उन्होंने संदेह व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि 12 हजार करोड़ रूपये के ड्रग्स में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को हिस्सा मिला होगा इसलिए तेलंगाना पुलिस अनजान बनी रही होगी, अन्यथा इंटेलिजेंस, ईगल टीम आदि क्या कर रही थीं।

कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना की जांच सीबीआई को सौंपे जाने को लेकर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की आलोचना करते हुए केटीआर ने कहा कि कांग्रेस सांसद तथा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सीबीआई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जेब में रखी संस्था बताकर आलोचना करते हैं तो दूसरी ओर उसी सीबीआई को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कालेश्वरम की जांच सौप दी है, तो इसका अर्थ क्या निकाला जाए ।

कालेश्वरम का मतलब 3 बैरेज , 15 रिजर्वायर,19 सबस्टेशन , 21 पम्पिंग हाउज , 203 किमी सुरंग मार्ग , 1,531 किमी ग्रैविटी केनॉल व 98 किमी फ्रेजर मेन्स हैं। केवल मेडीगड्डा के धंसे तीन पिलर्स नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कालेश्वरम का मतलब 141 टीएमसी स्टोरेज वॉटर क्षमता तथा समुद्र से 530 मीटर उंचाई पर पानी लिफ्ट करके बैरेज में पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि कालेश्वरम से अब तक 240 टीएमसी पानी का सिंचाई के लिए उपयोग करके 20 लाख एकड़ भूमि को सिंचाई जल उपलब्ध करवाया गया है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button