इंजीनियरिंग छात्र ने लगा ली फाँसी


हैदराबाद, नगर के सीमांत क्षेत्र अब्दुल्लापुरमेट थाना परिधि में इंजीनियरिंग छात्र ए. भानु प्रकाश (19) ने आज शाम हॉस्टल में फाँसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि वनपर्ती ज़िले के पेद्दागुड़ेम ग्राम निवासी भानु प्रकाश ब्रिलियंट इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष की पढ़ाई करते हुए वहीं साई बालाजी बॉयस हॉस्टल में रह रहा था।
आज शाम 3.50 बजे उसने हॉस्टल परिसर में लोहे की सलाख से तौलिये के सहारे फाँसी लगा ली। आत्महत्या के ठोस कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामला दर्ज़ कर छानबीन कर रही है।