कोंचूर धाम में वार्षिक उत्सव के लिए भेजी गई आवश्यक सामग्री
हैदराबाद, वाड़ी, कर्नाटक के निकट स्थित 400 वर्ष प्राचीन चमत्कारी श्री हनुमान मंदिर कोंचूर धाम के वार्षिक उत्सव में विभिन्न व्यवस्थाओं, भोजन, अल्पाहार की सुविधा प्रदान करने हेतु खाद्य सामग्री लेकर माहेश्वरी भवन, बेगम बाजार से वाहन रवाना हुए। संस्था के मुख्य प्रभारी लक्ष्मीनारायण राठी, प्रभारी रमेश गांधी, नन्दगोपाल भट्टड़, कैलाश मंत्री, लक्ष्मीनारायण व्यास, गोविन्द अट्टल, नारायण काबरा, राजगोपाल बाहेती, जगदीश बंग व राजेन्द्र शर्मा ने वाहनों को रवाना किया।
आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रचार-प्रसार प्रभारी नंदगोपाल भट्टड़ ने बताया कि रविवार, 15 दिसंबर को कोंचूर धाम में बाहर गाँव से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए आवास, भोजन, अल्पाहार, दूध, चाय, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के अतिरिक्त उत्सव के अंतर्गत किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी को मूर्त रूप देने के लिए राजस्थानी यात्री संघ, हैदराबाद सेवा दल मुख्य प्रभारी लक्ष्मीनारायण राठी के नेतृत्व में शनिवार, 14 दिसंबर को सुबह 8 बजे माहेश्वरी भवन, बेगम बाजार से कोंचूर धाम के लिए रवाना होगा। मार्ग में मध्याह्न भोजन हेतु कार्यकर्ताओं का दल सेडम स्थित जाखोटिया पॉली फाइबर फैक्ट्री परिसर में रुकेगा।
विज्ञप्ति में बताया गया कि हनुमानजी के वार्षिक उत्सव के तहत 14 दिसंबर को रात्रि में हनुमानजी के उत्सव विग्रह के साथ गज सवारी निकाली जाएगी। आरती व श्री हनुमान चालीसा पठन के पश्चात 251 दीपों से मंदिर परिसर को प्रकाशमान किया जाएगा। 15 दिसंबर को सुबह 5 बजे विभिन्न नदियों के जल से 108 कलशाभिषेक, पंचामृत व फलरस अभिषेक, आकर्षक श्रृंगार, महा आरती, श्री हनुमत हवन, गाँववासियों के लिए अन्नप्रसाद वितरण, प्रसाद, भंडारे आदि का आयोजन किया जाएगा। केसरीनंदन सुन्दरकांड समिति द्वारा सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ व बेगम बाजार मित्र मंडली द्वारा भजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शाम 5 बजे विशाल रथयात्रा निकाली जाएगी।
लक्ष्मीनारायण राठी, राजगोपाल परताणी, सत्यनारायण हेड़ा, भगवान पंसारी, नन्दगोपाल भट्टड़, रमेश गांधी, कैलाश मंत्री, महेश बजाज एवं कमल जाजू ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उत्सव में भाग लेने का आग्रह किया।