पूरा होगा हर वादा
रैतु भरोसा संबंधी बैठक में भट्टी ने जताई प्रतिबद्धता
हैदराबाद, उप-मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का ने कहा कि प्रजा सरकार रैतु भरोसा योजना लागू करने को लेकर कटिबद्ध है। सरकार वित्तीय कठिनाइयों के बावजूद अपने वादे को पूरा करने लिए सभी आवश्यक कदम उठायेगी। ज्ञातव्य है कि रेवंत सरकार ने आगामी संक्रांति त्यौहार से रैतु भरोसा योजना लागू करने का ऐलान कर चुकी है।
रविवार को सचिवालय में रैतु भरोसा उप-समिति की बैठक हुई। इसमें उप-समिति के चेयरमैन भट्टी विक्रमार्का के साथ बतौर सदस्य तुम्मला नागेश्वर राव, श्रीधर बाबू और पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने भाग लिया। अवसर पर राज्य सरकार के मंत्रियों ने आगामी यासंगी फसलों के लिए किसानों को रैतु भरोसा के तहत सहायता प्रदान करने से संबंधित दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप देने को लेकर दो घंटे तक चर्चा की।