नववर्ष उत्सव पर आबकारी पुलिस की नज़र

हैदराबाद, आबकारी पुलिस के निदेशक वी.बी. कमलासन रेड्डी ने अधिकारियों को नववर्ष पर आयोजित होने वाली पार्टियों पर नज़र रखते हुए गैर-शुल्क भुगतान वाली शराब, नशीली दवाओं और गांजे के सेवन एवं बिक्री पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश जारी किये।

नामपल्ली स्थित आबकारी भवन में हैदराबाद-रंगारेड्डी ज़िलों के अधिकारियों और स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए निदेशक कमलासन रेड्डी ने 20 दिसंबर से जनवरी माह के प्रथम सप्ताह तक किसी को भी अवकाश नहीं लेने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को टीमों का गठन कर ग़ैर-शुल्क भुगतान वाली शराब की सप्लाई पर नज़र रखने का भी निर्देश दिया। निदेशक ने अधिकारियों को रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों के पास विशेष टीमों का तैनात करते हुए एसटीएफ, डीटीएफ व आबकारी पुलिस को सक्रिय रहने का भी निर्देश दिया। नववर्ष पर इवेंट्स का आयोजन करने वाले आयोजकों की गतिविधियों, पूर्व के रिकॉर्ड्स की जानकारी जुटाते हुए नववर्ष को ड्रग फ्री मनाने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

निदेशक ने बताया कि नववर्ष पर व्यावसायिक समारोह हॉल, कन्वेंशन हॉलों में आयोजित होने वाले समारोहों में विशेष रूप से ग़ैर-शुल्क भुगतान वाली शराब को परोसे जाने की सूचना है। ऐसे में यहाँ पर अतिरिक्त ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रक्रिया के तहत शराब का सेवन करने वालों को कुछ नहीं कहने तथा समीक्षा बैठक के निर्णयों को निचले स्तर के अधिकारियों तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने जीएचएमसी के अंतर्गत नानकरामगुड़ा, सिंगरेनी कॉलोनी, एल.बी.नगर, कर्मनघाट, गोलकोंडा, पुप्पालागुडा, मनीकोंडा, रामकृष्ण कॉलोनी में भी अतिरिक्त नज़र रखने का आदेश दिया। बैठक में संयुक्त आयुक्त यासीन कुरैशी, केएबी शास्त्रा, उपायुक्त पी. दशरथ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भास्कर, सहायक आयुक्त आर. किशन, अनिल कुमार रेड्डी, प्रणवी, डीएसपी तुला श्रीनिवास राव, तिरुपति यादव के अलावा शमशाबाद, मल्काजगिरी, मेडचल, सरूरनगर के आबकारी इंस्पेक्टर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button