आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कच्ची शराब बनाने वाले गिरफ्तार
हैदराबाद, आबकारी पुलिस की स्टेट टास्क फोर्स व शमशाबाद की जिला टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब तैयार करने वाले को गिरफ्तार किया। शमशाबाद डीटीएफ के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि धूलपेट में निर्मित कच्ची शराब को नानकरामगुड़ा में बेचने के दौरान रेखा बाई और किशन सिंह को गिरफ्तार किया गया।
10 लीटर कच्ची शराब और सामग्री जब्त
पूछताछ में दोनों ने धूलपेट में राधिका बाई और शंकर से कच्ची शराब खरीदने के बाद 400 रुपये प्रति लीटर बेचने का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रेखा बाई और किशन सिंह को शेरिलिंगमपल्ली की आबकारी पुलिस के हवाले किया गया। जबकि शंकर सिंह व राधिका को धूलपेट से गिरफ्तार करने के बाद धूलपेट आबकारी पुलिस के हवाले किया गया। आरोपियों के पास से लगभग 10 लीटर कच्ची शराब व कच्ची शराब तैयार करने वाली सामग्री को जब्त किया गया।
यह भी पढ़े– मंत्री किरेन रिजिजू ने हज यात्रियों के लिए शुभकामनाएं दीं
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




